Aaina Dekhne Ki Dua In Hindi – आईना देखने की दुआ हिंदी में

आज यहां पर आप बहुत ही खूबसूरत रहमत व नूर भरी दुआ यानी कि आईना देखने की दुआ जानेंगे हमने यहां पर आईना देखने की दुआ हिंदी जबान के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के आसान लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप आसानी से आईना देखने की दुआ पढ़ कर अपने अन्दर एक अलग ही सिफ़त पाएंगे इंशाअल्लाह तआला! इसके बाद आपको कहीं पर भी आईना देखने की दुआ पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

आप इस पैग़ाम को ध्यान से पढ़ कर आईना देखने की दुआ को अपने जहन में बसा लें आप ध्यान से पढ़ेंगे तो आसानी से यह आप याद भी कर पाएंगे यह बहुत ही छोटी लेकीन काफ़ी आला दुआ है।

Aaina Dekhne Ki Dua In Hindi

अल्हम्दु लिल्लाहि अल्लाहुम्मा कमा हस्सन्त खल्कि फहस्सिन खुल्की

Aaina Dekhne Ki Dua In Arabic

اَلْحَمْدُلِلّٰہ اَللّٰھُمَّ کَمَا حَسّنْتَ جَلْقِیْ فَحَسِّنْ جُلْقِیْ

Aaina Dekhne Ki Dua In English

Alhamdu Lillahi Allahumma Kamaa Hassanat Khalki Fahssin Khulki

Aaina Dekhne Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह जिस तरह तू ने मेरी ज़ाहिरी सूरत अच्छी बनाई उसी तरह मेरी आदत व सीरत भी अच्छी बना दे

Aaina Dekhne Ki Dua ki Fazilat

मज़हब ए इस्लाम में सबसे अच्छी बात यह है कि हम सब को हमारा रब अल्लाह तबारक व तआला ने और पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने हर नेक, जायज और जरुरी काम पर दुआ नाजिल फ़रमाई सब दुआओं की फजीलतें बेशूमार है हमने यहां पर आईना देखने की दुआ की कुछ खास फजीलतें बयां की है:

  1. इस दुआ को पढ़ने से आप अपने चेहरे पर एक उम्दा किस्म का नूर पाएंगे इंशाअल्लाह!
  2. आईना देखने की दुआ पढ़ने से आपका आत्मविश्वास में काफ़ी बदलाव और इजाफा देखने को मिलेगी इंशाअल्लाह!
  3. आईना देखने की दुआ पढ़ने से आपकी आदत और सीरत में भी एक अच्छा गुण देखने को मिलेगा।
  4. क्यों इसका तर्जुमा है कि हम सब अपने रब से सूरत के साथ साथ सीरत के लिए भी दुआ करते हैं।
  5. आप आईना देखने की दुआ को यकीन के साथ पढ़ते रहें आप को यह बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।
  6. इस आईना देखने की दुआ को पढ़ने से जब आप अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे तो आपको सवाब हासिल होगा।
  7. सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप आईना देखने की दुआ पढ़ कर खुदा का शुक्र अदा करेंगे तो आप तकब्बूर से बचेंगे।
  8. और यह सबसे अच्छी है ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभों का रब अल्लाह तबारक व तआला को तकब्बुर पसंद नहीं है।

Aaina Dekhne Ki Dua In Hindi Image

हमने यहां पर आईना देखने की दुआ का इमेज भी पेश किया है जिसे आप आसानी से अपने फोन में डाउनलोड करके गैलरी में सहेज कर यानी सेव कर सकते हैं।

इसका फ़ायदा यह होगा कि आप जब भी आईना देखें तो बगैर इंटरनेट के भी इस इमेज में आईना देखने की दुआ बहुत ही आसानी से पढ़ पाएंगे।

Aaina Dekhne Ki Dua
Aaina Dekhne Ki Dua

FAQs

आईना देखने की दुआ क्या है?

आईना देखने की दुआ ‘अल्हम्दु लिल्लाहि अल्लाहुम्मा कमा हस्सन्त खल्कि फहस्सिन खुल्की’ है।

आईना देखने की दुआ पढ़ने से क्या होता है?

आईना देखने की दुआ पढ़ने के बहुत सारे फायदों में से कुछ बेहतरीन फ़ायदे यह है कि चेहरे पर नूर आती है।

आख़िरी बात

आप ने इस पैग़ाम में बहुत ही उम्दा, आला और बेहतरीन दुआ यानी कि आईना देखने की दुआ पढ़ा हमने यहां पर आईना देखने की दुआ तीनों मशहूर जबान में लिखा था जिसे आप अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ कर समझ जाएं यकीनन आप इसे समझ भी गए होंगे।

अगर अभी भी आपके मन में आईना देखने की दुआ से जुड़ी कुछ सवाल या किसी तरह का डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें एक जरुरी बात यह है कि यह एक मौदू हदीस है ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां ब्लू टेक्स्ट पे क्लिक करके पढ़ लें

2 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *